Published : Jul 25, 2020, 03:22 PM ISTUpdated : Jul 25, 2020, 03:26 PM IST
देहरादून (उत्तराखंड ). देवभूमि कही जाने वाले धरती उत्तराखंड से एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन दोस्तों की बोलेरे जीप उफनती कोसी नदी किनारे एक गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। लेकिन इस हादसे के बाद उनकी लाशें कफन से लिपटी घर लौंटी।
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना शनिवार सुबह जब क्वारब पुलिस को लगी तो एसआई दलीप सिंह बिष्ट एनडीआरएफ की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से निकालने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया।
26
बताया जाता है कि तीनों हल्द्वानी से बागेश्वर एक बोलेरो कार से जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि मृतक जीप से बाहर तक नहीं निकल पाए और उसके अंदर ही उनकी मौत हो गई। वहीं वाहन भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, आलम यह था कि पुलिस को तीनों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था।
36
पुलिस ने हादसे में मरने वालों की पहचान ड्राइवर मोहन सिंह, धीरेन्द्र नगरकोटी, प्रकाश सिंह के रूप में हुई। तीनों लोग रानीबाग में एक परिचित के दाह संस्कार से शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे।
46
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन की टीमे पहुंची और शवों को तलाशने के लिए करीब 3 से 4 घंटे रेस्क्यू। फिर कहीं जाकर उनके शव कार से निकालकर ऊपर लाए जा सकेष
56
हादसे के बारे में पता चलते ही तीनों दोस्तों के परिजन नैनीताल के लिए रवाना हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिवार वाले रोते-बिलखते।
66
तीनों शवों की हालत इतनी बुरी थी कि किसी की गर्दन गायब थी तो किसी के पेट में कार के कांच घुसे हुए थे। शव पूरी तरह से खून से लथपथ थे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.