रविवार के दिन रेस्क्यू टीम ने तपोवन की टनल से करीब 12 लोगों को जिंदा निकला था, उन्हीं में से एक खुद किस्मत शख्स हैं 27 साल के राकेश भट्ट जो मौत को मात देकर बाहर आए हैं। राकेश ने मीडिया को अपनी आपबीती बताई तो सुनने वालों का भी कलेजा फट गया। उन्होंने कहा कि वह तबाही से पहले सुरंग में काम कर रहे थे। तभी अचानक ऊपर से मिट्टी और बोल्डर गिरने लगे, देखते ही देखते हमारे सामने ढेर लग गया। कुछ समझ पाते इससे पहले ही टनल मिट्टी पानी और कीचड़ से भर गई। हम चीखते रहे, लेकिन किसी की आवास सुनाई दी। जब राकेश के जोशीमठ में रहने लाले परिवार को इस भयानक हादसे के बारें पता चला तो घर में मातम की चीखे सुनाई देने लगीं। बूढ़ी मां अपने बेटे का नाम लेकर इधर-उधर भाग रही थी, कहीं तो उसे उसका लाल दिख जाए।