पुलिस को जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि पांच महीने पहले ही दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर लॉकडाउन में भागकर शादी की थी। राशिद एक टायर के शोरूम पर काम करता था और नाजिया इंटर पास करने के बाद घर पर थी। दोनों के घर पास थे, वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे, जब लड़की के घरवालों को इस बात का पता चला तो वो युवक से रंजिश रखने लगे थे। फिर अप्रैल में दोनों घर से भाग गए और निकाह कर लिया।