शादी में दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, फेरे भी हो गए, लेकिन डोली में बैठते वक्त मौत..लाल जोड़े में उठी अर्थी

Published : Mar 05, 2021, 12:13 PM ISTUpdated : Mar 05, 2021, 12:28 PM IST

वडोदरा (गुजरात). शादी-विवाह सब किस्मत का खेल होता है। भगवान ने रिश्तों की यह डोर पहले से बांधकर रखी है। लेकिन गुजरात से एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां डीजे और शहनाई की जगह की मातम की चीखें सुनाई देने लगीं। हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन की मंडप से निकलते ही मौत हो गई। आलम यह था कि लाल जोड़े में हुई सुहागिन विदा होने से से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई। पढ़िए दुखद कहानी..

PREV
14
शादी में दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, फेरे भी हो गए, लेकिन डोली में बैठते वक्त मौत..लाल जोड़े में उठी अर्थी


यह दुखद घटना वडोदरा शहर के गोत्री इलाके में गुरुवार को हुई। जब पूरी रीति-रिवाज से शादी संपन्न होने के बाद विदाई के दौरान मुक्ता सोलंकी नाम की दुल्हन अपने माता-पिता से गले लगकर रो रही थी। अचानक वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

24


हैरानी की बात यह थी कि दुल्हन की मौत के बाद जब डॉक्टरों ने शव की कोरोना जांच की तो उसकी  रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शादी में आए मेहमानों में यह खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। लेकिन मृतक बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूल्हा भी आंसू बहाते हुए कह रहा है कि भगवान ऐसी किस्मत किसी को भी ना दे। 

34

बता दें कि मुक्ता सोलंकी की शादी और वडोदरा के कृष्णा टाउनशिप में रहने वाले हिमांशु शुक्ला की 1 मार्च को धूमधाम से शादी हुई थी। दूल्हा-दुल्हन दोनों इस शादी को लेकर बहुत खुश थे क्योंकि उनकी यह लव मैरिज जो थी।  दोनों परिवारों की मर्जी से खुशी-खुशी यह विवाह संपन्न हुआ था। वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। अपनी जिंदगी के हसीन सपने सजोकर रखे थे, लेकिन शरू होने से पहले ही सब बिखर गए।

44

दुल्हन के परिजनों ने बताया की शादी से पहले मुक्ता को हल्का बुखार आया था। हमने इसके लिए डॉक्टर को भी दिखाया, उन्होंने बुखार की दवा दी और आराम करने के लिए कहा। जिसके चलते शादी की विदाई दो दिन लिए टाल दी थी। दू्ल्हे के घरवाले भी वाद में विदा करने के लिए राजी हो गए थे। जब वह ठीक हो गई तो हम विदा करने लगे। अचानक वह बेहोश होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories