पहाड़ों पर गिरी बर्फ से बढ़ेगी ठंड, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान निवार से होगी बारिश

दिल्ली. नवंबर के आखिर में ठंड जोर पकड़ लेगी। उत्तरभारत में रुक-रुक हो रही बर्फबारी का असर दूसरे राज्यों पर भी दिखाई देगा। हिमाचल के लाहौर स्पीति और कुल्लू में बुधवार को खूब बर्फबारी हुई। इससे अटल टनल को बंद कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंस गए हैं। अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल सिसु और आसपास के इलाकों में 2 फीट तक बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण पंजाब और हरियाणा में ठंड बढ़ गई है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हुए हैं। यहां एक-दो दिनों में शीतलहर चलने की आशंका है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'निवार' का असर पूर्वी मध्य प्रदेश में पड़ेगा। इससे जबलपुर संभाग में बुधवार-गुरुवार को बारिश हो सकती है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगा। आगे देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 9:56 AM IST
15
पहाड़ों पर गिरी बर्फ से बढ़ेगी ठंड, बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान निवार से होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में रोहतांग, कुंजम, बारालाचा और शिंकुला दर्रे में 2 से ढाई फीट तक बर्फबारी हुई है। कुल्लू और मनाली में पर्यटक फंसे हुए हैं।

25

हिमाचल के कुल्लू सोलंग में बुधवार को रुक-रुक बर्फबारी होती रही।

35

हिमाचल में इस तरह की बर्फबारी का असर पंजाब से लेकर मप्र तक दिखाई देता है।

45

हिमाचल में पेड़ों पर इस तरह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

55

इस बर्फबारी से आने वाले एक-दो दिनों में शीतलहर चलेगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos