अपनी मंगेतर से किसी और के प्रेम-संबंध होने की खबर सुनकर जुबेर का खून खौल उठा। उसने नीरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें फैजल की मां को भी शामिल कर लिया। फैजल पर दबाव में आकर इस साजिश में शामिल हो गई। 13 नंबर को जुबेर ने फैजल के जरिये नीरज को घर बुलाया। फिर फैजल, उसकी मां शाहीन और जुबेर ने नीरज के सिर में ईंट मार दी। इसके बाद उसका गला रेत दिया।
(तस्वीर में फैजल पठान, उसकी मां शाहीन और मंगेतर जुबेर)
आगे पढ़े इसी घटना के बारे में...