कोलकाता (बंगाल). कोलकाता शहर से बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास से करीब 100 ग्राम कोकीन मिली है। बाजार में इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। साथ में उनके एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है। पामेला को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां गोस्वामी ने जज के सामने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है। मेरी जगह कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले की CID जांच होनी चाहिए, जिससे सारा सच सबके सामने आ जाएगा। बता दें कि पामेला मॉडल-एक्ट्रेस के साथ-साथ एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। जानिए पामेला की पूरी कहानी..आखिर कौन है वो...