एयर होस्टेस-मॉडलिंग फिर एक्ट्रेस..जानिए कौन है ये BJP नेता जिसे पुलिस ने इस कांड में किया गिरफ्तार


कोलकाता (बंगाल). कोलकाता शहर से बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास से करीब 100 ग्राम कोकीन मिली है। बाजार में इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। साथ में उनके एक दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है। पामेला को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां गोस्वामी ने जज के सामने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है। मेरी जगह कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इस मामले की  CID जांच होनी चाहिए, जिससे सारा सच सबके सामने आ जाएगा। बता दें कि पामेला मॉडल-एक्ट्रेस के साथ-साथ एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। जानिए पामेला की पूरी कहानी..आखिर कौन है वो...

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2021 11:18 AM IST / Updated: Feb 20 2021, 04:50 PM IST
16
एयर होस्टेस-मॉडलिंग फिर एक्ट्रेस..जानिए कौन है ये BJP नेता जिसे पुलिस ने इस कांड में किया गिरफ्तार

दरअसल, पामेला गोस्वामी साल 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं। वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की राज्य सचिव हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर पार्टी से जुड़े मसले को पोस्ट करती रहती हैं। वह राज्य में होने वाले हर छोटे बड़े इवेंट पर नजर रखती हैं।  

26


बता दें कि  पामेला गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जब उनको मॉडलिंग में कोई  खास सफलता हासिल नहीं हुई तो वह एयर होस्टेस के तौर पर काम करने लगीं। इसके बाद पामेला ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए बंगाली टेलीविजन में काम करने लगीं।

36


पामेला गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत दिग्गज नेताओं की तस्वीर डाल रखी है। वह भाजपा यूथ विंग की सेक्रेटरी के साथ- साथ ही हुगली जिला भाजपा की सचिव हैं। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पामेला मामले पर कहा कि कानून सभी के लिए एक है। समय के साथ हम यह पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही है। समय आने पर राज्य भापजा के लोग फैसला लेंगे।

46


वहीं इस पूरे मामले पर पामेला की मां मधुचंदा गोस्वामी ने कहा कि मेरी बेटी को जबरन ड्रग्स केस में फंसाया जा रहा है। वह गलत नहीं है, उसके खिलाफ साजिश की जा रही है। हम को तो पता भी नहीं की यह कोकीन क्या होती है। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे कभी देखा भी नहीं।

56

बता दें कि पामेला को शुक्रवार के दिन उनके साथी प्रबीर कुमार साथ कोलकाता के  न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से  कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
 

66

बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos