विस्मया के पिता त्रिविक्रमण नायर ने बताया कि उन्होंने अपनी गुंजाइश से ज्यादा बेटी की शादी में पैसा खर्च किया था। बेटी खुश रहे इसके लिए हमने दहेज में 10 लाख की लग्जरी कार, सोने के गहने, और लाखों की कीमती एक एकड़ जमीन दी थी। लेकिन इसके बाद भी दामाद का मन नहीं भरा और वह रोजाना बेटी को ताने मारा करता था। कुछ दिन बाद तो उसने विस्मया को मारना शुरू कर दिया था।