देहरादून (उत्तराखंड). पूरी दुनिया में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस यानि World Environment Day मनाया जाता है। जिसका उद्देशय होता है कि लोग जागरुक बने और पर्यावरण को होने वाले खतरे के बारे में जागरूकता फैलाना है। वह खुद तो सकारात्मक बदलाव लाएं, लेकिन दूसरों को भी प्रेरित करें। क्लाइमेट चेंज ना सिर्फ पर्यावरण पर असर पड़ रहा है बल्कि यह सेहत पर भी असर डाल रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की जिंदगी खतरे में डाल रहा है। क्योंकि आधुनिकता की दौड़ में भागने के चक्कर में प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, सरकार ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसलिए प्रदूषित हवा चिंतित एक 13 साल की बच्ची ने पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। वह इसके लिए पीएम मोदी से लेकर आम आदमी तक को इसके बारे में लेटर लिख चुकी है। आइए जानते हैं कौन है ये देश की सबसे छोटी पर्यावरण एक्टिविस्ट...