महिरा ने कहा कि मोदी साहब स्कूल से बहुत सारा होमवर्क मिलने बच्चे परेशान है। आखिर छोटे-छोटे बच्चों से इतना होमवर्क क्यों कराया जाता है। हमारी ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है। जिसमें हमे एक साथ इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है। मोदी जी हम बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ रहा है।