दुल्हन की तरह सजे गुरुद्वारे, ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका और थाईलैंड से आए फूल, नगाड़ों-जयकारों से गूंजे शहर

अमृतसर (पंजाब). गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व पंजाब से लेकर पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से लेकर देश के सभी गुरुद्वारे दुल्हन की तरह सजाए गए हैं। इस मौके पर मंगलवार सुबह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब आलौकिक कीर्तन निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें छोटे-छोटे बच्चे गुरु नानक की तरह भेष में पहुंचे थे। हर तरफ नगाड़ों की आवाज और नानक जी के जयकारे गूंज रहे थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2019 6:56 AM IST / Updated: Nov 12 2019, 01:54 PM IST

16
दुल्हन की तरह सजे गुरुद्वारे, ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका और थाईलैंड से आए फूल, नगाड़ों-जयकारों से गूंजे शहर
वहीं इस अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोक सभा स्पीकर ओम बिरला सहित पंजाब के सभी दिग्गज नेता यहां मत्था टेकने के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप व सतिंदर सरताज भी प्रस्तुति देंगे। यहां करीब 15 लाख लोगों का शामिल होने का अनुमान है।
26
यह तस्वीर पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे की है। यहीं पर सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
36
वहीं करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने के बाद वहां लाखों की संख्या में लोग ‘श्री ननकाना साहिब’ दर्शन के करने के लिए जा सकते हैं। सरकार जल्द ही यहां अमृतसर-श्री ननकाना साहिब बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है।
46
बता दें कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व को लेकर आधी रात से गुरुद्वारों में मत्था टेकने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।
56
प्रकाश पर्व से एक दिन पहले ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की फूलों से सजावट की गई है। इसके लिए 85 तरह के अलग अलग फूलों से दरबार साहिब को सजाया गया है। जानाकारी के मुताबिक इन फूलों को हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, केन्या, मलेशिया और थाईलैंड से मंगवाए थे।
66
दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे को लाइटिंग और फूलों से सजा दिया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारे के बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos