पूरा परिवार हुआ आइसोलेट, घर में अकेला रह गया डॉग, मेनका गांधी को लगी खबर, अब खूब हो रही खातिरदारी

Published : Apr 18, 2020, 11:18 AM ISTUpdated : Apr 18, 2020, 11:57 AM IST

पटियाला, पंजाब. कोरोना संक्रमण ने क्या इंसान और क्या जानवर, सबके जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। बाजार बंद होने से स्ट्रीट डॉग्स को खाने के लाले पड़े हुए हैं। यह मामला एक पालतू डॉग का है। इसके मालिक का पूरा परिवार आइसोलेशन में है। घर में अकेला डॉग रह गया। डॉगी की फिक्र में मालिक ने एनिमल्स के लिए काम करने वाली एक संस्था से संपर्क किया। बात सांसद मेनका गांधी तक पहुंची। अब नगर निगम डॉग की देखभाल कर रहा है।  

PREV
110
पूरा परिवार हुआ आइसोलेट, घर में अकेला रह गया डॉग, मेनका गांधी को लगी खबर, अब खूब हो रही खातिरदारी

 पटियाला के सफाबादी गेट के पास रहने वाले एक जूता कारोबारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद उन्हें पूरे परिवार सहित राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। घर में अकेला डॉग रह गया था। भूखा-प्यासा बंधा डॉग चिढ़चिढ़ा होने लगा था। इसकी सूचना कंपेशन फॉर एनीमल्स संस्था और एनीमल राइट्स एक्टिविस्ट प्राप्ति बजाज को मिली। उन्होंने पुलिस और नगर निगम प्रशासन को इसकी जानकार दी। लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद बजाज ने डॉग के मालिक से बात करके सीधे सांसद मेनका गांधी से संपर्क किया। मेनका गांधी ने प्रशासन को कॉल किया। अब नगर निगम डॉग की देखभाल के लिए आगे आया है। वो उसे नहलाने, खाना खिलाने की जिम्मेदारी निभा रहा है। डॉग को सैनिटाइज करके घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है।

210

हालांकि स्ट्रीट डॉग्स की मदद के लिए स्थानीय लोग आगे आए हैं। डॉग्स को खाना खिलाती एक बच्ची

310

गरीब लोग भी अपने आसपास रहने वाले स्ट्रीट डॉग्स का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

410

पुलिसवाले सिर्फ लोगों को ही खाना नहीं खिला रहे, जानवरों का भी ख्याल रख रहे हैं।

510

दुकानों के आसपास रहने वाले डॉग्स को दुकानदार नियमित कुछ न कुछ खिला रहे हैं।

610

डॉग्स लवर्स भी इस संकट में रोज डॉग्स को खाना खिलाने घरों से निकल रहे हैं।

710

स्ट्रीट डॉग्स के लिए इस समय सबसे बड़ा संकट है।

810

प्रशासन भी अपील करता रहा है कि लोग इन डॉग्स को भी खाने के लिए देते रहें।

910

विभिन्न शहरों में नगर निगम भी डॉग्स के खाने के लिए प्रबंध कर रहा है।

1010

लॉकडाउन के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, लिहाजा डॉग्स भूखे भटक रहे हैं।

Recommended Stories