विधवा बहू ने भरी दुबारा मांग और फिर बुजुर्ग सास का पीटने भेज दिए गुंडे

चंडीगढ़. सास और बहू को लेकर अकसर झगड़े की खबरें आती हैं, लेकिन यहां बुजुर्ग सास को अपनी बहू से ढेरों उम्मीदें थीं। 85 वर्षीय कुलविंदर कौर ने 9 साल पहले अपने बड़े बेटे अवतार सिंह की शादी बलबीर कौर से की थी। शुरुआत में सबकुछ बढ़िया चला, लेकिन 2017 में अवतार सिंह की मौत के बाद जैसे बहू का मिजाज बदल गया। उसने दूसरी शादी कर ली। सास को इससे कोई तकलीफ नहीं हुई। लेकिन अब बहू जमीन-जायदाद पर अपना कब्जा जताने सास को गुंडों से पिटवाने लगी है। ऐसा आरोप बुजुर्ग सास ने लगाया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पुलिस ने भी इसे घरेलू मामला कहकर दोनों के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब बुजुर्ग महिला ने पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और DGP दिनकर गुप्ता के को शिकायती ईमेल भेजा है। जानिए पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 12:21 PM IST / Updated: Nov 26 2020, 10:23 AM IST
15
विधवा बहू ने भरी दुबारा मांग और फिर बुजुर्ग सास का पीटने भेज दिए गुंडे

कुलविंदर सिंह को दिल की बीमारी है। वे पेसमेकर पर जिंदा हैं। उनके पति गुरमीत सिंह, निवासी मेहली, तहसील बंगा, जिला शहीद भगत सिंह नगर की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग के दोनों बेटों अवतार सिंह व जुझार सिंह की भी मौत हो चुकी है। बुजुर्ग ने अपनी प्रॉपर्टी छोटे बेटे की बेटी के नाम कर रखी है। 2017 में जब अवतार सिंह की मौत हुई, तो 2 महीने बाद ही बहू बलबीर कौर ने अमेरिका में रह रहे हरजिन्दर सिंह से दूसरी शादी कर ली। अब बहू प्रॉपर्टी के लिए उन्हें परेशान कर रही है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में..
 

25

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि 15 नवंबर को उसकी बहू ने गुंडे भेजकर उसे पिटवाया। ठंड के बावजूद उसे घर से बेघर कर दिया। SSP अलका मीणा ने उन्हें SDM को आवेदन देने को कहा। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।  आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में
 

35

अवतार की मौत के 2 महीने बाद ही बलवीर ने हरजिंदर सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। अब वो अपनी पहली ससुराल की प्रॉपर्टी चाहती है। आगे पढ़ें-39 की लवमैरिज का शॉकिंग दि एंड

45

भिलाई, छत्तीसगढ़. सालभर पहले शुरू हुई एक प्रेम कहानी 39 दिन पहले लवमैरिज के बाद पूरी हुई। लेकिन अब अचानक प्रेमिका के मोबाइल पर कोई ब्लैकमेलिंग के कॉल करने लगा, मैसेज भी भेजने लगा। रविवार रात करीब 9.30 बजे पति-पत्नी ने साथ खाना खाया। इसके बाद पत्नी ने पति को बेडरूम में लॉक किया और बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना पद्मनाभपुर इलाके की आनंद विहार कॉलोनी में हुई। रात करीब 10.30 बजे नर्स प्रीति देवांगन का शव बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पड़ा मिला। डॉ. महेंद्र देवांगन ने बताया कि उन दोनों की पहचान सालभर पहले एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान हुई थी। दोनों ने 8 अक्टूबर को ही कोर्ट में लवमैरिज की थी। प्रीति ने यह दूसरी शादी की थी। उसकी पहली शादी से हुई बेटी को नानी अपने साथ लेकर चली गई थी। आगे पढ़ें-बीमार पति की मौत का सदमा सह न सकी बीवी, वाट्सऐप पर स्टेटस अपडेट करके हॉस्पिटल में ही दे दी जान

55

रायपुर, छत्तीसगढ़. टीबी से बीमार पति की मौत से दु:खी पत्नी ने अस्पताल में ही सुसाइड कर लिया। मृतका के पति का रायपुर के दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (DKS)में पिछले एक हफ्ते से इलाज चल रहा था। पति की शनिवार रात (14 नवंबर) को मौत हो गई थी। रविवार (15 नवंबर) को उसका शव घर जाना था कि इससे पहले ही पत्नी ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले महिला ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा कि अलविदा दोस्तों... भूल-चूक माफ करना। 45 वर्षीय निखत अंजुम ने 2008 में जाहिद अली से लवमैरिज की थी। जाहिद के मामा अकील रहमान ने रविवार सुबह गोलबाजार थाने में घटना की जानकारी दी। महिला ने एक पॉलिथीन को गले में बांध लिया था। इससे उसका दम घुट गया। जाहिद भिलाई तीन में निखत के साथ रहता था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos