कुलविंदर सिंह को दिल की बीमारी है। वे पेसमेकर पर जिंदा हैं। उनके पति गुरमीत सिंह, निवासी मेहली, तहसील बंगा, जिला शहीद भगत सिंह नगर की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग के दोनों बेटों अवतार सिंह व जुझार सिंह की भी मौत हो चुकी है। बुजुर्ग ने अपनी प्रॉपर्टी छोटे बेटे की बेटी के नाम कर रखी है। 2017 में जब अवतार सिंह की मौत हुई, तो 2 महीने बाद ही बहू बलबीर कौर ने अमेरिका में रह रहे हरजिन्दर सिंह से दूसरी शादी कर ली। अब बहू प्रॉपर्टी के लिए उन्हें परेशान कर रही है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में..