इस मामले में अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि किसान धीरे-धीरे उग्र हो रहे हैं, उनको रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। यहां के भारतीय किसान यूनियन के कहने पर किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हालांकि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं, हम किसी भी तरह की कोई घटना नहीं होने देंगे।