अंबाला/ पंचकुला. राज्यसभा में आज रविवार को कृषि बिल (Agricultural Bill ) पेश किया गया, जहां क्रेंद सरकार ने खेती से जुड़े दो बिल को पास करा लिया। राष्ट्रपति के साइन होते ही यह कानून बन जाएंगे। इन बिल का विपक्ष से लेकर किसान लगातार कर रहे हैं। इसके विरोध में पंजाब से लेकर हरियाणा के किसान हाइवे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे हैं। हजारों महिलाएं और पुरुषों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आलम यह कि जगह-जगह सड़कों पर चक्काजाम है। विरोध के मद्देनजर दोनों राज्यों की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जहां हर राहगीरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।