बड़ा लॉन, गार्डन में कीमती पेड़
सिद्धू ने अपने इस आलीशान बंगले में बड़ा सा एक लॉन भी बना रखा है। एक बेहद शानदार गार्डन भी है। जिसमें कीमती से कीमती पेड़ लगे हैं। इस गार्डन में 100 से 600 साल पुराने पेड़ भी हैं। गार्डन में ऑलिव के पेड़ हैं। 10 पेड़ तो सिर्फ बोगन विलिया के हैं, जो करीब 100 से 150 साल पुराने हैं। इन पेड़ों को देखने के लिए दूर दूस से लोग देखने आते हैं। गार्डन में एक ओपन डाइनिंग एरिया भी है।