पहली बार गोल्डन टेंपल देखने पहुंची कंगना रनौत, कहा-यहां आकर निशब्द हूं..गजब है यहां की खूबसूरती

अमृतसर (पंजाब). कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतने के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत सोमवार को अमतृसर के हरमिंदर साहिब गोल्डन टेंपल दर्शन के लिए पहुंची और अपना माथा टेका। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी शेयर की हैं। साथ लिखा कि वह स्वर्ण मंदिर को देखने के लिए पहली बार आई हैं। स्वर्ण मंदिर की सुंदरता और दिव्यता देख मेरे पास शब्द नहीं हैं, में हैरान हूं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 7:23 AM IST / Updated: May 31 2021, 12:57 PM IST
16
पहली बार गोल्डन टेंपल देखने पहुंची कंगना रनौत, कहा-यहां आकर निशब्द हूं..गजब है यहां की खूबसूरती

कंगना रानौत अपने परिवार के साथ अमृतसर पहुंची हुई थीं। उनके साथ बहन रंगोली उनका बेटा और मां भी साथ थीं। कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद वह इस वक्त वह पने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

26

कंगना स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना और अनुष्ठान करती नजर आईं। एक तस्वीर में उन्होंने अपने भतीजे पृथ्वी को गोद में उठाया हुआ था। वहीं दूसरी तस्वीर में वह  मां और बहन साथ दिख रही हैं।

36

कंगना स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना और अनुष्ठान करती नजर आईं। एक तस्वीर में उन्होंने अपने भतीजे पृथ्वी को गोद में उठाया हुआ था। वहीं दूसरी तस्वीर में वह  मां और बहन साथ दिख रही हैं

46

स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने सुरक्षा अधिकारियों संग मंदिर परिसर में परिवार के साथ तस्वीरें भी लीं। 

56

बता दें कि कंगना ने कुछ दिन पहले ही अपने होमटाउन मनाली में फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात का भी जिक्र किया था।

66

लॉकडाउन के दौरान कंगना रानौत अपने होमटाउन मनाली में पौधा लगाती हुईं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos