चंडीगढ़. आमतौर पर 60 साल में लोग खुद को अनफिट मानकर काम-काज से रिटायरमेंट ले लेते हैं, लेकिन ये बुजुर्ग एक मिसाल हैं..ये बर्फी बनाती हैं। इसकी इतनी डिमांड है कि परिवार के बाकी लोगों को भी मदद करना पड़ती है। इनकी बर्फी के दीवानों में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से लेकर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा तक शामिल हैं। महिंद्रा ने तो इन्हें 'एंट्ररप्रिन्योर ऑफ द इयर' तक घोषित किया है। हरभजन को इसके लिए उनकी बेटी ने प्रेरित किया। हुआ यूं कि एक दिन हरभजन ने बेटी से कहा कि उन्होंने जिंदगी में एक रुपया नहीं कमाया। अब वे कुछ करना चाहती हैं। हरभजन बर्फी बहुत अच्छी बनाती रही हैं। बेटी ने उन्हें इसी में कुछ करने को कहा। बेटी ने कहा कि बचपन से वे अपने मां के हाथों की बनाई बेसन की बर्फी खाती आ रही हैं। उसका स्वाद गजब का होता है। आगे पढ़िए हरभजन कौर की कहानी...