मर्डर या कुछ और: साइकिल ट्रैक पर लिफाफे में मिले किसी लड़की के कटे पैर बने रहस्य

चंडीगढ़. यहां के सेक्टर-17 के थाना क्षेत्र में कागज के लिफाफे में मिले किसी लड़की के कटे पैर पुलिस के पहेली बन गए हैं। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। यह मर्डर है या कुछ और..पुलिस इसका पता कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में यह मर्डर लगता है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैंक स्क्वायर के पास स्टेट बैंक आफ इंडिया के स्थानीय हेड आफिस के पीछे साइकिल ट्रैक पर एक लिफाफा पड़ा हुआ है। उसमें कटे पैर हैं। जानकारी लगते ही सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। सीएफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और सैम्पल लिए। पुलिस यह भी अंदेशा लगा रही है कि हो सकता है कि कोई मेडिकल स्टूडेंट प्रैक्टिकल के लिए ये पैर लेकर जा रहा हो। देखिए कुछ तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 5:46 PM / Updated: Jun 23 2020, 05:48 PM IST
16
मर्डर या कुछ और: साइकिल ट्रैक पर लिफाफे में मिले किसी लड़की के कटे पैर बने रहस्य

इस तरह साइकिल ट्रैक पर किसी अखबार के कागज में लपेटकर(लिफाफा बनाकर) फेंके गए लड़की के कटे हुए पैर।

26

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

36

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मर्डर लगता है।

46

लड़की के कटे पैर मिलने की खबर से आसपास सनसनी फैल गई।

56

पुलिस पता कर रही है कि कहीं यह पैर कोई मेडिकल स्टूडेंट तो लेकर नहीं जा रहा था।

66

इस तरह पड़े थे कटे हुए पैर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos