चंडीगढ़. ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ये लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की तकलीफें दिखाती हैं। जिंदगी ऐसे भी दिन दिखाएगी..शायद इन गरीबों ने कभी सोचा भी न होगा, सैकड़ों मील कंधे पर बच्चों का बोझ उठाकर भी दोनों पिता मुस्कराते रहे..झल्लाये नहीं, क्योंकि वो अपनी तकलीफ में भी बच्चों को खुश देखना चाहता था। पहली तस्वीर पंजाब में सामने आई है। एक मजदूर सड़क किनारे लगने वाले लंगर से अपना और दोनों बच्चों का पेट भरता रहा। फिर पालकी में दोनों बच्चों को बैठाकर गोरखपुर घर के लिए निकल पड़ा। दूसरी तस्वीर आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में सामने आई थी। यह मजदूर अपने दो मासूम बच्चों को पालकी में बैठाकर 1300 किमी दूर छत्तीसगढ़ के लिए निकला था।