आसमां में जलता सूरज, नीचे तपती धरती...नंगे पैर मां-बाप के साथ सफर पर मासूम, भावुक करने वाली तस्वीरें

Published : May 16, 2020, 12:00 PM ISTUpdated : May 16, 2020, 12:21 PM IST

चंडीगढ़. खाने को हाथ में कुछ नहीं और जेब में एक पैसा नहीं! ये उन मजदूरों की कहानी है, जो लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के बाद अपने-अपने घरों को निराश होकर लौट रहे हैं। हजारों मजदूरों के साथ उनके मासूम बच्चे भी हैं। जो थोड़ा-बहुत भी चल सकते हैं, वे चलने को तैयार हैं। कइयों के पैरों में चप्पलें नहीं हैं। जून की भीषण गर्मी में सूरज आग बरसा रहा है और जमीन तप रही है, बावजूद बच्चों को चलते रहना है। चाहे पैरों में फफोले पड़ें। अगर अकेल पंजाब की बात करें, तो करीब 11 लाख लोगों ने घर वापसी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है। सरकार का दावा है कि वो सवा लाख लोगों को उनके घरों तक भेज चुकी है। देखिए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से जुड़ीं कुछ मार्मिक तस्वीरें..

PREV
113
आसमां में जलता सूरज, नीचे तपती धरती...नंगे पैर मां-बाप के साथ सफर पर मासूम, भावुक करने वाली तस्वीरें

पहली तस्वीर फरिदाबाद की है। एक पैर से विकलांग यह बच्ची अपने परिवार के साथ पैदल घर को जा रही है। दूसरी तस्वीर 10 साल की एक बच्ची की है। जो नंगे पांव चंडीगढ़ के पास से यूपी के उन्नाव के लिए जाते दिखाई दी।

213

लुधियाना से पैदल नई दिल्ली पहुंचे यूपी के मजदूर। जिन बच्चों के खेलने-कूदने के दिन हैं, उन्हें ऐसे बोझ ढोना पड़ रहा है।

313

यह तस्वीर गुरुग्राम में सामने आई थी। मासूम बच्ची को साइकिल पर बैठाकर घर की ओर जाता पिता।

413

यह तस्वीर बिहार की है। खाने के लिए लाइन में लगे बच्चे।

513

चलते-चलते जब थक गई मां..तो सड़क किनारे लेट गई। मासूम परेशान है कि उसे और कितना पैदल चलना पड़ेगा।

613

यह तस्वीर बिहार की है। प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक ट्रेन में चढ़ने से पहले मासूम बच्ची के हाथ धुलवाता एक पुलिसकर्मी।

713

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। बेबस पिता के कंधे पर बैठा मायूस बच्चा।

813

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। इन बच्चों को कितना और पैदल चलना पड़ेगा..मां-बाप कैसे समझाते?

913

खेलने-कूदने और मस्ती करने के दिनों में इन मासूमों को हजारों भीड़ के साथ बस चलते जाना है। छोटे बच्चे मां की गोद से चिपके हैं। जो थोड़ा-बहुत भी चल सकते हैं, वे पैर घिसटते हुए चले जा रहे हैं।

1013

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। यह मजदूरों के बच्चों की व्यथा खुद कह देती है।

1113

यह तस्वीर लुधियाना से पैदल यूपी के हरदोई स्थित अपने गांव के लिए निकले मजदूरों की है। ये जब दिल्ली पहुंचे, तो एक बच्ची अपनी गुड़िया के साथ बैठी नजर आई। मां-बाप ने बच्ची को बहलाने के मकसद से गुड़िया पकड़ा दी, ताकि उसे भीड़ से घबराहट न हो।

1213

यह तस्वीर नोएडा से सामने आई थी। अपने बच्चों के साथ पैदल घर को निकली मां जब थककर सड़क पर बैठ गई, तो बच्चे उससे पूछने लगे-मां और कितना चलना होगा?

1313

पैदल जाते मजदूरों को जहां भी जगह मिलती, वे वहां आराम करते दिखाई दे सकते हैं।
 

Recommended Stories