यह तस्वीर भोपाल की है, जहां महिला बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत प्रियंका खरे, अपने 7 माह के बेटे को छोड़कर ड्यूटी कर रही हैं। उनकी ड्यूटी लॉकडाउन में रेपिड रिस्पांस टीम में लगी हुई है। वो अक्सर फील्ड में तैनात रहती हैं, बीच-बीच में जब उनको टाइम मिलत तो वह दूर से बेटे को देखकर चली जाती हैं।