जिसको जो कहना है कहे: पंजाब सरकार के एक आर्डर ने शराब पीने वालों की तबीयत कर दी खुश..अब घर बैठे मिलेगी बोतल

Published : May 06, 2020, 04:30 PM IST

चंडीगढ़. लॉकडाउन फेज-3 में कुछ खुला हो या न..लेकिन शराब की दुकानें जरूर खुल गईं। शॉप के बाहर भीड़ देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि किसी को कोरोना संक्रमण से डर हो। यहां भीड़ देखकर पुलिस भी असहाय नजर आई। यह और बात है कि पहले तक पुलिस घर से बाहर निकलने वालों को डंडे मारते देखी जा रही थी, लेकिन वाइन शॉप के बाहर पुलिस शराब लेने वालों को समझाइश ही देती देखी गई। पंजाब सरकार ने दुकानों पर भीड़ देखते हुए अब होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। यानी 7 मई से सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शराब का ऑर्डर देकर शाम 6 बजे तक घर पर होम डिलीवरी कराई जा सकती है।

PREV
16
जिसको जो कहना है कहे: पंजाब सरकार के एक आर्डर ने शराब पीने वालों की तबीयत कर दी खुश..अब घर बैठे मिलेगी बोतल

पंजाब में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें शराबी की दुकानों बाहर भीड़ देखी गई थी। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने होम डिलीवरी के आदेश संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। 
उधर, हरियाणा में बुधवार से शराब की दुकानें खोल दी गईं। 41 दिन बाद दुकानें खुलते ही भीड़ टूट पड़ी। कई जगह पुलिस को व्यवस्था संभालने बड़ी दिक्कत हुई।

26

चंडीगढ़ के सेक्टर-9 से शराबी लेकर जाती महिला।

36

लोग इस तरह शराब की बोतलें ले जाते दिखाई दिए।

46

यह तस्वीर चंडीगढ़ के सेक्टर-32 की है। यहां इस तरह शराब खरीदने लाइन देखी गई थी।

56

चंडीगढ़ में शराब खरीदने लोग धूप में घंटों खड़े रहे।

66

चंडीगढ़ में शराब की दुकानों पर कुछ ऐसी भीड़ देखी गई।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories