कोरोनावायरस: पति को खुद से दूर करते देख फूट-फूटकर रो पड़ी महिला..निकल पड़े लोगों के आंसू

चंडीगढ़. कोविड-19 (COVID-19) सारी दुनिया के संघर्ष की परीक्षा ले रहा है। अकेले भारत में इस संक्रमण के 391 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस का सामना करने देश के 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉक डाउन का ऐलान किया गया है। इस वायरस को हराने यह जरूरी है कि हम कुछ दिनों के लिए अपने घरों में रहें। क्योंकि तभी इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। सरकार ने कोरोनावायरस के लिए हेल्प लाइन नंबर-+91-11-23978046 जारी किया है। रविवार को देशभर में सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू  की अपील की गई थी। हालांकि कुछ शहरों में शाम 5 बजे ताली-थाली आदि बजाने के लिए लोग भीड़ में बाहर निकले। यह एक चेतावनी है। वायरस से बचने के लिए यह जरूरी है कि अकेले रहें।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 5:49 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:47 PM IST

114
कोरोनावायरस:  पति को खुद से दूर करते देख फूट-फूटकर रो पड़ी महिला..निकल पड़े लोगों के आंसू
यह तस्वीर अमृतसर की है। यहां इस महिला के पति का टेस्ट पॉजिटिव निकलने पर उसे जब आइसोलेशन में भेजा जा रहा था, तो वो बिलख पड़ी। यह देखकर दूर खड़े लोगों की आंखों में भी आंसू निकल आए। उल्लेखनीय है कि पंजाब व चंडीगढ़ में कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 27 हो गई है। पंजाब देश का ऐसा दूसरा राज्य है, जिसे पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है।
214
जनता कर्फ्यू के दौरान शंख बजाकर कोरोनावायरस के खिलाफ लोगों की सेवा कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाता एक बच्चा।
314
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए संभव है कि जनता कर्फ्यू की फिर जरूरत पड़े। ऐसे में गरीबों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी सारे समाज पर है।
414
सरकार जगह-जगह चेकअप कर रही है। उसमें सहयोग करना मानव सभ्यता बचाने की मुहिम में अपना योगदान देना है।
514
जनता कर्फ्यू के दौरान अपने-अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर लोगों ने ताली-थाली, घंटियां और दूसरी चीजें बजाकर सहयोग दिया।
614
रविवार को शाम 5 बजे लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान घंटियां बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में जुटे पुलिसवालों, डॉक्टरों और अन्य वालिंटियर्स का हौसला बढ़ाया।
714
यह तस्वीर दिल्ली के इंडिया गेट की है, जहां जनता कर्फ्यू के दौरान सड़क यूं सूनी पड़ी रही।
814
लोगों को कुछ दिनों तक घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करने पुलिस ने गुलाब बांटे।
914
लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो दिन में कई बार हाथ धोयें और बाहर मास्क लगाकर ही निकलें।
1014
जनता कर्फ्यू के दौरान घर के बाहर खड़ी महिला ने कोरोनावायरस को हराने दुआ की।
1114
यह अच्छी बात है कि लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को समझ चुके हैं। वे मास्क लगाकर निकल रहे हैं।
1214
वायरस का असर खत्म करने सड़कों की धुलाई करते कर्मचारी।
1314
जो दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके भोजन का प्रबंध करना अभी समाज की जिम्मेदारी है।
1414
जनता कर्फ्यू के दौरान सन्नाटे में घिरा एक चौराहा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos