चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में सभी तरह के कामकाज ठप पड़े हुए हैं। शादियां भी इक्का-दुक्का ही हो रही हैं। वो भी, चंद लोगों की मौजूदगी में। लेकिन यह कहानी एक ऐसी कोरोना वॉरियर नर्स की है, जिसने मौजूदा हालात को देखत हुए ऐन मौके पर अपनी शादी कैंसल कर दी। यह हैं चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की डिस्पेंसरी में तैनात नर्स शर्मीला कुमारी। इनकी 1 मई को शादी होनी थी। शादी की पूरी तैयारियां हो गई थीं। कार्ड छपकर आ चुके थे, लेकिन शर्मीला को लगा कि अगर वे शादी करेंगी, तो अपनी ड्यूटी कैसे निभा पाएंगी? काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपने मन को समझाया और 3-4 दिन पहले शादी टालने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वे कोरोना को हराने के बाद ही दुल्हन का जोड़ा पहनेंगी।