शादी के 3 दिन पहले नर्स ने दूल्हे को कॉल करके कर दिया ऐलान-अभी नहीं बनूंगी दुल्हन

चंडीगढ़. कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में सभी तरह के कामकाज ठप पड़े हुए हैं। शादियां भी इक्का-दुक्का ही हो रही हैं। वो भी, चंद लोगों की मौजूदगी में। लेकिन यह कहानी एक ऐसी कोरोना वॉरियर नर्स की है, जिसने मौजूदा हालात को देखत हुए ऐन मौके पर अपनी शादी कैंसल कर दी। यह हैं चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की डिस्पेंसरी में तैनात नर्स शर्मीला कुमारी। इनकी 1 मई को शादी होनी थी। शादी की पूरी तैयारियां हो गई थीं। कार्ड छपकर आ चुके थे, लेकिन शर्मीला को लगा कि अगर वे शादी करेंगी, तो अपनी ड्यूटी कैसे निभा पाएंगी? काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपने मन को समझाया और 3-4 दिन पहले शादी टालने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वे कोरोना को हराने के बाद ही दुल्हन का जोड़ा पहनेंगी।
 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 11:57 AM
15
शादी के 3 दिन पहले नर्स ने दूल्हे को कॉल करके कर दिया ऐलान-अभी नहीं बनूंगी दुल्हन

शर्मीला को अपने फैसले से खुशी है। वे कहती हैं कि भले ही हाथों में मेहंदी और चूड़ा की जगह उन्हें ग्लव्स पहने पड़े, लहंगे की जगह पीपीई किट, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं। शर्मीला ने कहा कि इस समय उनकी लोगों को बहुत जरूरत है। अगर आज अपना फर्ज नहीं निभा सकेंगी, तो जिंदगी पर इसका मलाल रहेगा। शर्मीला की ड्यूटी सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट में कोरोना को जांचने के लिए थर्मल स्कैनिंग में लगी है। शर्मीला ने कहा कि जब उन्होंने अपने फैसले के बारे में अपने मंगेतर दिनेश भारद्वाज को बताया, तो उन्होंने भी खुश होकर रजामंदी दे दी।

आगे देखिए कोरोना वॉरियर्स से जुड़ीं कुछ तस्वीरें

25

यह तस्वीर जम्मू की है। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में अपनी कला का प्रदर्शन करता एक कलाकार।

35

यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर की है। डेंजर जोन में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले इन पुलिसवालों का साहस भी कुछ कम नहीं है।

45

यह तस्वीर हरियाणा के रेवाड़ी की है। ये भी कोरोना वॉरियर्स हैं, जो लोगों को घरों में रहने के लिए इस तरह प्रेरित कर रहे हैं।

55

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। ये भी एक कोरोना वॉरियर हैं, जो मुसीबत के समय में जानवरों की भी फिक्र कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos