शर्मीला को अपने फैसले से खुशी है। वे कहती हैं कि भले ही हाथों में मेहंदी और चूड़ा की जगह उन्हें ग्लव्स पहने पड़े, लहंगे की जगह पीपीई किट, लेकिन उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं। शर्मीला ने कहा कि इस समय उनकी लोगों को बहुत जरूरत है। अगर आज अपना फर्ज नहीं निभा सकेंगी, तो जिंदगी पर इसका मलाल रहेगा। शर्मीला की ड्यूटी सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट में कोरोना को जांचने के लिए थर्मल स्कैनिंग में लगी है। शर्मीला ने कहा कि जब उन्होंने अपने फैसले के बारे में अपने मंगेतर दिनेश भारद्वाज को बताया, तो उन्होंने भी खुश होकर रजामंदी दे दी।
आगे देखिए कोरोना वॉरियर्स से जुड़ीं कुछ तस्वीरें