तरनतारन, पंजाब. जम्मू-कश्मीर के राजौर में सीजफायर के बावजूद पाक सेना की गोलीबारी में शहीद हुए नायब सूबेदार राजविंदर सिंह(40) का सोमवार को उनके गांव गोइंदवाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बता दें कि उन्हें अंतिम विदाई देने पूरा गांव उमड़ पड़ा था। आंसुओं का सैलाब देखने को मिला। शहीद के घर से श्मशान घाट तक हजारों लोग खड़े थे। राजविंदर शनिवार को गोलीबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। वे महीनेभर की छुट्टी के बाद 26 जनवरी को ड्यूटी पर लौटे थे। 29 अगस्त की शाम 4 बजे उन्होंने पत्नी मनप्रीत को फोन करके कहा था कि वे जल्द घर आ रहे हैं। यह सुनकर पत्नी, उनकी मां और 10-15 साल की दोनों बेटियों के अलावा 16 साल का बेटा खुशी से उछल पड़ा था। उनके गांव में 1 सितंबर को गुरु श्री अमरदासजी का मेला लगता है। राजविंदर इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन रविवार को उनकी शहादत की खबर मिली।