मूसेवाला के अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले परिवार की जो तस्वीरें सामने आई हं, वो हर किसी का दिल दुखा दें। पिता अपने बेटे का चेहरा चूमते हुए बिलखते हुए दिखाई दिए। तो कभी अपने सिंगर बेटे की शान मूछों को सवांरते दिखे। जिसने भी यह मार्मिक पल देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए।