दीप सिद्धू के साथ एक्सीडेंट में घायल होने वाली लड़की कौन थी, जो मौत के वक्त थी साथ..जानिए उसकी पूरी हिस्ट्री

पंजाब/नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu Died) की मंगलवार एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के दौरान 26 जनवरी 2021 (Republic Day 2021) को लाल किले पर तिरंगा फहराकर चर्चा में आए थे। इस मामले में उनको मुख्य आरोपी बनाया गया था। इतना ही नहीं इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। बता दें कि जिस वक्त दीप का एक्सीडेंट हुआ उनके साथ रीना राय नाम की एक लड़की भी थी। जो घायल होने के बाद अभी अस्पताल में भर्ती है। अब ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वह लड़की आखिर कौन थी। आइए बताते हैं दीप सिद्धू की मौत के बात साथ रहने वाली कौन थी वो लड़की...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 2:30 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 08:45 AM IST
15
दीप सिद्धू के साथ एक्सीडेंट में घायल होने वाली लड़की कौन थी, जो मौत के वक्त थी साथ..जानिए उसकी पूरी हिस्ट्री

दरअसल, दीप सिद्धू का एक्सीडेंट मंगलवार रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रही उनकी कार    केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास ट्रॉले में जा घुसी। यह हादसा रात करीब 8 से 8:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा था। दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। लेकिन टक्कर इतनी भयानक थी कि दीप की मौत स्पॉट पर ही हो गई, जबकि उनकी दोस्त रीना राय को  इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया।

25

बता दें कि दीप सिद्धू की मौत के बात साथ रहने वाली रीना राय खुद एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं। बताया जा रहा है कि वह  दीप सिद्धू की मगेंतर हैं, दोनों की सगाई हो चुकी थी। रीना और दीप ने एक साथ कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। दीप सिद्धू  और रीना राय पहले दोस्त थे, लेकिन दोनों में प्यार होने के बाद जिंदगी साथ बिताने का फैसला किया। लेकिन शादी से पहले ही दीप रीना का साथ छोड़ गए।

35

वैसे तो दीप सिद्धू और रीना राय ने एक साथ कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है, लेकिन इसमें 'रंग पंजाब' व 'देसी' मुख्य रुप से शामिल हैं।  रंग पंजाब साल 2018 में रिलीज हुई थी, जबकि 'देसी' का रिलीज होना बाकी है।
 

45

बताया जाता है कि रीना कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में रहती हैं। हादसे से एक दिन पहले दीप सिद्धू और रीना राय के वैलंटाइंस डे सेलिब्रेट करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जो काफी वायरल भी हुई थी। इस फोटो में दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
 

55

रीना राय अक्सर दीप सिद्धू के संबंधों और उनकी मदद करने चलते चर्चा में रही हैं। रीना राय पर आरोप लगे थे कि उन्होंने लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपों में फंसे दीप की मदद की थी। उन्होंने ही गिरफ्तारी से पहले बचने में दीप सिद्धू की मदद की थी। हालांकि अभी वह अस्पताल में एडमिट हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनको देखकर लगता है कि  रीना को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos