कृषि बिलों के विरोध में किसानों का देशव्यापी आंदोलन, लेकिन असर सिर्फ पंजाब तक सिमटा

चंडीगढ़. कृषि बिलों के विरोध में शुक्रवार को देशव्यापी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब में देखने को मिल रहा है। इसके बाद हरियाणा में भी कुछ असर दिखाई दिया। बिहार में इलेक्शन के चलते आंदोलन का असर देखा गया। बाकी राज्यों में छुटपुट प्रदर्शन के अलावा कोई बड़ा आंदोलन सामने नहीं आया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिलों के विरोध में किसानों ने पंजाब को तीन दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वह इन विधेयकों को किसी भी सूरत में नहीं मानेंगे। वह सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड सड़कों पर उतर आए हैं। अकेले पंजाब में 31 किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान बाजार, मंडी, ट्रक व बसें आदि बंद रहेंगी। मेडिकल सेवाएं सामान्य रहेंगी। बता दें कि किसान समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) खत्म होने की आशंका से डरे हैं।  सरकार ने कृषि उपज मंडी समिति (Agricultural produce market committee) यानी मंडी से बाहर भी फसल बेचने की अनुमति दी है।  देखें कुछ दिनों से चल रहे प्रदर्शन की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 5:46 AM IST / Updated: Sep 25 2020, 05:08 PM IST

113
कृषि बिलों के विरोध में किसानों का देशव्यापी आंदोलन, लेकिन असर सिर्फ पंजाब तक सिमटा

यह तस्वीर अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनतर तेल जंडियाला गुरु के पास देवीदासपुरा रेलवे फाटक की है। यहां टेंट लगाकर किसान लेटे हुए हैं।

213

यह तस्वीर बिहार की है। यहां बिल का विरोध करने राजद नेता तेजस्वी यादव खुद ट्रैक्टर चलाकर निकले।

313

यह तस्वीर राजस्थान के श्रीगंगानगर की है। यहां पंजाब बार्डर पर किसानों ने चक्का जाम किया।

413

यह तस्वीर जालंधर की है। यहां भारत बंद के तहत किसान पटरियों पर लेट गए।

513

यह तस्वीर यूपी की है। यहां लखनऊ, बाराबंकी, शामली और मेरठ सहित कई बड़े शहरों में किसानों ने प्रदर्शन किया।
 

613

यह तस्वीर हरियाणा की है। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आह्वान किया है कि किसान विरोधी बिल को मंजूर नहीं किया जाएगा।
 

713

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि बिल लागू नहीं होने देंगे।

813

यह तस्वीर पंजाब की है। यहां फिरोजपुर, पटियाला, बरनाला, अमृतसर सहित तमाम बड़े शहरों में किसान रेलवे ट्रैक और सड़कों पर टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं।

913

किसान यूनियन के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 24 से 26 सितंबर तक पंजाब में रेल परिचालन ठप कर दिया गया है।
 

1013


अमृतसर, फिरोजपुर जिलों में किसान रेलवे ट्रैक पर ही धरने पर बैठ गए, जिसके चलते दिल्ली की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों पर असर पड़ा है। बता दें कि  24 से 26 सितंबर तक कोई भी यात्री व पार्सल ट्रेन पंजाब नहीं जाएगी। ट्रेनों को अम्बाला कैंट, सहारनपुर और दिल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट किया जाएगा।
 

1113

 किसानों ने तो खसम खा ली है कि जब तक यह बिल वापस नहीं ले लेती मोदी सरकार, वह रेल की पटरियों से नहीं उठेंगे।

1213

मोदी सरकार के खिलाफ किसानों में इतना गुस्सा है कि वह अपनी ही फसल सड़कों पर फेंक रहे हैं। 

1313

यह तस्वीर अमृतसर के रेलवे स्टेशन की है, जहां आंदोलनकारी किसानों ने धूप से बचने के लिए लाठियों और रस्सियों की मदद से रेलवे ट्रैक के ऊपर टेंट तान लिया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos