दरअसल, 26 जनवरी की रात 10 बजे दिल्ली पुलिस झंडा फहराने वाले जुगराज के घर पहुंची थी, जहां उसके परिवार में सिर्फ बूढ़े दादा-दादी और एक बहन मिली। बताया जाता है कि पुलिस की सूचना मिलने पर जुगराज के पिता बलदेव सिंह, मां भगवंत कौर और एक बहन फरार हो गए। वहीं जुगराज का फोन भी ऑफ बता रहा है, दिल्ली पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बता दें कि जुगराज 24 जनवरी अपने इलाके की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बैठकर दिल्ली आया हुआ था।