दरअसल, अमृतसर के अटारी-वेरका बाईपास पर स्थित वल्ला गांव में एक ट्रैक्टर ने महिलाओं को रौंद डाला। यहां किसानों के समर्थन में आसपास के इलाके के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाल रहे थे। जिसमें कई महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान पानी का टैंकर लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया। वह रैली में जा रही महिलाओं को रौंदते हुए निकल गया। जिसमें दो की तो मौक पर ही मौत हो गई, जबकि कई महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।