सर्जन डॉक्कर पंकज त्रिवेदी ने बताया कि कुछ दिन पहले यह युवक उनके पास आया था, जहां वह अपनी कमर दर्द से बेहद परेशान था। कहने लगा कि ना तो में चल सकता हूं और ना ही सो पाता हूं। आलम यह है कि कई बार इलाज कराने के बाद भी कोई आराम नहीं लगा। जब युवक की एमआरआई से जांच की गई तो पता चला कि उसकी चौथे वा पांचवे मणके के बीच की डिस्क स्लिप हो गई है। जिसकी वजह से उसने यह दर्द बना रहता है।