अमृतसर (पंजाब). गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तरफ जहां देश के हजारों किसान राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। तो वहीं कुछ किसान उग्र होते हुए उत्पात मचाने लगे हैं। इसी बीच अब किसानों के आंदोलन से हादसों की खबरें भी आने लगी हैं। दिल्ली के ITO के पास ट्रैक्टर पलटने से एक और किसान की मौत हो गई। वहीं पंजाब के अमृतसर में भी एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक ट्रैक्टर से ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वह रैली में चल रहीं महिलाओं को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं पांच महिलाएं घायल हो गईं। जबकि कुंडली बॉर्डर भी एक किसान ने संदिग्ध अवस्था में दम तोड़ दिया। इस तरह अभी तक चार लोगों की इस आंदोलन में मौत हो चुकी है।