विदेश जाने वाली थी, लेकिन मौत खींच ले गई कहीं और..बिलखते हुए मां बोली मेरी बेटी के साथ ऐसा क्यों हुआ

चंडीगढ़.  शहर के सेक्टर-32 के मकान नंबर 3325 में अवैध रूप से चल रही एक पीजी में शनिवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई थी। जिसमें मौके पर 3 लड़िकयों की मौत हो गई। इन तीन लड़कियों में पाक्षी ग्रोवर भी शामिल थी। जिसकी इस भीषण आग में मौत हो गई। पाक्षी में बिलखते हुए कह रही है कि वह तो कनाडा में पढ़ाई करने वाली थी। लेकिन उसकी किस्मत उसे चंडीगढ़ पढ़ने के लिए ले गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 2:51 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 09:42 AM IST

15
विदेश जाने वाली थी, लेकिन मौत खींच ले गई कहीं और..बिलखते हुए मां बोली मेरी बेटी के साथ ऐसा क्यों हुआ
कोटकूपरा के सट्टा बाजार में रहने वाले पाक्षी के पिता नवदीप ग्रोवर व्यवसायी हैं। बेटा पहले से कनाडा में है, वहीं बेटी भी बुहत होशियार थी। पिछले साल डीएवी पब्लिक स्कूल से 12वीं कॉमर्स के पेपर दिए थे। जब रिजल्ट आया तो पाक्षी 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ फरीदकोट जिले में बारहवीं में कॉमर्स ग्रुप में टॉपर रही थी।
25
पाक्षी मोहाली में पीजी में रहती थी। शनिवार शाम करीब 4 बजे जब पीजी में लैपटॉप चार्जर से आग लगी तो उसमें दम घुटने से दो सहेलियों के साथ पाक्षी की भी मौत हो गई।
35
हादसे में मारे जाने वाली लड़कियों की पहचान कपूरथला की रिया अरोड़ा, हिसार की मुस्कान कोटकपूरा की पाक्षी है। पुलिस को जहां रिया का शव 70% जले हालत में मिला। वहीं पाखी और रिया की डेडबॉडी मामूली जली हुई थी। जानकारी के मुताबिक, एक छात्रा की जहां झुलसने से तो 2 छात्राओं की दम घुटने से मौत हो गई।
45
आसपास के लोगों ने बताया कि यह पीजी अवैध रूप से चलाया जा रहा था। इसका संचालन अगस्त 2018 से हो रहा था। इसमें करीब 34 छात्राएं रहती हैं। कोठी का मालिक गौरव अनेजा है, उसने नीतेश बंसल नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था, जो यह पीजी चला रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से चलने की शिकायत हमने पहले कई बार पुलिस को दी थी। लेकिन इस मामले कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने पीजी चलाने वाले नितेश बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रात 12 बजे गिरफ्तार कर लिया है।
55
जिन दो लड़कियों ने इस भीषण आग से बचने के लिए अपनी जान बचाई उनके नाम जैसमीन और फेमिना हैं। दोनों का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि पहली मंजिल जलकर पूरी तरह राख हो गई। हमारे पास कूदने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos