एक साथ मां और उसके बेटा और बेटी की मौत
दरअसल, पहला मामला फिरोजपुर में मल्लांवाला थाने इलाके के हामदवाला गांव में हुआ, जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कमरे में सोई हुई थी। उसने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी चलाई थी। लेकिन सुबह तक उनकी मौत हो गई, डॉक्टरों ने बताया कि इनकी जान दम घुटने की वजह से हुई है। मृतका की पहचान राजबीर कौर, 12 और 5 साल के बेटों साहिलप्रीत व एकमप्रीत के रूप में हुई है। धुआं निकलने के लिए कोई जगह नहीं बची थी, सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद जो थे। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।