कौन हैं ये लेडी IPS, जो पाकिस्तान सीमा पर दुश्मनों के दांत करेंगी खट्टे, जिनके नाम से कांपते हैं बदमाश


भोपाल/अमृतसर. भारतीय पुलिस सेवा की महिला आईपीएस अफसर सोनाली मिश्रा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की पंजाब फ्रंटियर की कमान संभाल रही हैं। यानि अब पाकिस्तान से सटी सीमा पर की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में है। वह बीएसएफ पंजाब में ऑपरेशनल कमांड के तहत एलओसी पर में तैनात रहती हैं। वह यह जिम्मेदारी संभालने वाली देश की पहली महिला आइजी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 1:29 PM IST

14
कौन हैं ये लेडी IPS, जो पाकिस्तान सीमा पर दुश्मनों के दांत करेंगी खट्टे, जिनके नाम से कांपते हैं बदमाश

दरअसल, सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म राजधानी भोपाल में हुआ है। वह मध्य प्रदेश की पुलिस और पुलिस के कई विभागों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
 

24

आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा एमपी के रायसेन जिले की एसपी और जबलपुर में डीआईजी के अलावा  पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी इंटेलिजेंस के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्हें कई विभागों का अनुभव मिला हुआ है।
 

34

इतना ही नहीं  आईपीएस सोनाली मिश्रा इससे पहले वह बीएसएफ की कश्मीर फ्रंटियर की कमान संभाल चुकी हैं। इसलिए उन्हों देशी सीमाओं पर काम करने का अनुभव रहा है। अब अटारी बॉर्डर भी वह पंजाब में सीमा पार से होने वाली तस्करी और घुसपैठ को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगी।

44

बता दें कि आईजी महिपाल सिंह यादव के जाने के बाद आईपीएस सोनाली को यह जिम्मेदारी मिली है। यहां पंजाब से सटी पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा के क्षेत्र में सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी होती रहती है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos