मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को पंजाब के बठिंडा के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में एक्ट्रेस ने हिमाचल (Himachal) में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet singh channi) से भी एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है। हाल ही में कंगना ने कृषि कानून वापस होने के बाद कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि जो लोग धरने पर बैठे हैं, वो खालिस्तानी हैं। अब कंगना को इसी बयान के चलते जान से मारने की धमकी मिली है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (instagram post) लिखा और उसमें जान से मारने की धमकियों के बारे में दी। साथ ही एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। कंगना ने गोल्डन टैंपल (golden temple) की कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया कि ‘मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है।’ आईए तस्वीरों के जरिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...