Kangana Ranaut को पंजाब के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी, हिमाचल में FIR, सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात...

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को पंजाब के बठिंडा के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में एक्ट्रेस ने हिमाचल (Himachal) में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet singh channi) से भी एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है। हाल ही में कंगना ने कृषि कानून वापस होने के बाद कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि जो लोग धरने पर बैठे हैं, वो खालिस्तानी हैं। अब कंगना को इसी बयान के चलते जान से मारने की धमकी मिली है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (instagram post) लिखा और उसमें जान से मारने की धमकियों के बारे में दी। साथ ही एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। कंगना ने गोल्डन टैंपल (golden temple) की कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया कि ‘मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है।’ आईए तस्वीरों के जरिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 7:38 AM IST / Updated: Nov 30 2021, 01:28 PM IST
16
Kangana Ranaut को पंजाब के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी, हिमाचल में FIR, सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात...

बठिंडा के एक भाईसाब ने मुझे धमकी दी
कंगना ने आगे लिखा- देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद और सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा। देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा (Bathinda) के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है।

26

खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले आतंकी
कंगना ने कहा- मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े-टुकड़े गैंग हो या 8वें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो।

36

लोकतंत्र है हमारी सबसे बड़ी ताकत
कंगना ने लिखा है- लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबा साहेब अंबेडकर के सविंधान ने दिया है। मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है। 

46

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील 
एक्ट्रेस ने कहा- मैं कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनियाजी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला हैं, आपकी सास इंदिरा गांधीजी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। कृपया, पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें।

56

मामले में एफआईआर दर्ज कराई है
कंगना ने बताया कि मैंने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, पर मैं ना डरी हूं, ना कभी डरूंगी, देश के हित में गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी। 

66

किसी के प्रति नफरत ना फैलाएं
कंगना ने आखिर में लिखा है- पंजाब में चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संबंध के बिना प्रयोग कर रहे हैं। अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है तो उसके लिए नफरत की राजनीति व बयानबाजी करने वाले ही पूरी तरह उत्तरदायी होंगे। इनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफरत ना फैलाएं। जय हिंद, जय भारत।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos