अलविदा कह गए सिंगर सरदूल सिकंदर, CM से लेकर कपिल शर्मा भावुक..लिखा-पता नहीं था वो मुलाकात आखिरी होगी


जालंधर (पंजाब). मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक माह पहले किडनी की दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिंगर की मौत की खबर से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर छा गई। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजली देते हुए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 10:00 AM IST / Updated: Feb 24 2021, 03:59 PM IST

17
अलविदा कह गए सिंगर सरदूल सिकंदर, CM से लेकर कपिल शर्मा भावुक..लिखा-पता नहीं था वो मुलाकात आखिरी होगी

पत्नी और दोनों बेटे भी हैं सिंगर
जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सफल ऑपरेशन किया गया था। लेकिन वह कोरोना के चपेट में आ गए। जिसके चलते उनकी सांसे थम गईं। बता दें कि सरदूल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी भी सिंगर हैं। इसके अलावा उनके परिवार में दो बेटे आलाप और सारंग सिकंदर हैं। दोनों गायकी के क्षेत्र में हैं। 

27


एक्टिंग करने का था शौक, लेकिन बन गए सिंगर
बता दें कि 15 अगस्त 1961 को जन्मे सरदूल सिकंदर को पंजाबी भाषा के लोक और पॉप संगीत लिए जाना जाता था। 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम "रोडवेज दी लारी" निकाली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सरदूल सिकंदर ने कई हिट गाने दिए। गाने के साथ ही उन्हें एक्टिंग करने का भी शौक था। उन्होंने पंजाबी फिल्म ' जग्गा डाकू' में काम किया था। फिल्म में अपने अभिनय का भी लोहा मनवाया।

37

आखिरी मुलाकत को याद कर भावुक हुए कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने  करोड़ों दिलों की धड़कन सिंगर सरदूल सिकंदर की तस्वीर शेयर कर लिखा-जितने प्यारे कलाकार उतने ही प्यारे इंसान थे सरदूल पाजी, इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था, मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ कि पाजी मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए, हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी, ईश्वर इनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उभरने का साहस दे। बहुत ही दुखदायक ख़बर है।

47


पंजाबी म्यूजिक की दुनिया गरीब हो गई 
सरदूल सिकंदर की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजली देते हुए अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि लीजेंडरी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन की खबर जानकार दुख हुआ। वो कोरोना से इलाज करा रहे थे। आज पंजाबी म्यूजिक की दुनिया जैसे गरीब हो गई है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। 
 

57

चाहने वालों के बीच छाई शोक की लहर 
सरदूल सिकंदर के निधन पर पंजाबी गायक एवं गीतकर हैप्पी रायकोटी ने सोशल मीडिया पर सरदूल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ओए मालका, एह की कहर कमाया। 

67

एक सितारा, एक दोस्त, एक गुरु, एक मेंटोर चला गया
सिंगर जस्सी ने लिखा- एक सितारा, एक दोस्त, एक गुरु, एक मेंटोर, एक भाई हमेशा की लिए दूर चला गया । उस्ताद सरदूल सिकंदर जी को आख़री अलविदा। परमात्मा अमर नूरी बहन जी, सारंग और अलाप को हिम्मत और ताक़त दे ।

77

लिखा-रेस्ट इन पीस गुरुजी
वहीं गायिका मिस पूजा ने सरदूल सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। रेस्ट इन पीस गुरुजी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos