हाईवोल्टेज ड्रामा: 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़कर बोली प्रेमिका-मैं कूद जाऊंगी..मर जाऊंगी

लुधियाना, पंजाब.  प्यार की सनक में जो न हो..वो कम है! अकसर ऐसी खबरें पढ़ते रहते हैं कि फलां प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर हंगामा कर दिया..फलां प्रेमी ने टॉवर पर चढ़कर गदर मचा दी। लेकिन यहां मामला उल्टा है। यहां प्रेमिका ने प्रेमी से शादी की मांग को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। मामला माछलीवाड़ा साहिब का है। यहां करीब 100 फीट ऊंचे पोल पर चढ़ी प्रेमिका फिल्मी स्टाइल में परिजनों को धमकाती रही। जब किसी के समझाने पर भी लड़की नीचे नहीं उतरी, तब प्रेमी को वहां पहुंचना पड़ा। उसने ढेर सारे वादे किए..तब प्रेमिका नीचे आई। बताते हैं कि युवती बिहार की रहने वाली है, जबकि शख्स यूपी से। दोनों यहां मजदूरी करते हैं। इसी दौरान दोनों बीच प्रेम प्रसंग हो गया। लड़की के परिजन इस शादी को लेकर रजामंद नहीं है। उनका कहना है कि पहला लड़का उम्र में बड़ा है, दूसरा उसके बारे में कुछ पता भी नहीं। आगे पढ़िए इसी प्रेम की कहानी..

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 10:53 AM IST / Updated: Aug 05 2020, 04:29 PM IST
16
हाईवोल्टेज ड्रामा:  100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़कर बोली प्रेमिका-मैं कूद जाऊंगी..मर जाऊंगी

परिजनों के न मानने पर लड़की नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गई। वो बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देने लगी। सूचना मिलने पर शेरपुर पुलिस चौकी से पुलिसवाले पहुंचे। लड़की उनके कहने पर भी नहीं उतरी। काफी समझाइश का भी जब उस पर कोई असर नहीं हुआ, तब प्रेमी को इसकी सूचना दी गई। वो भागा-भागा वहां पहुंचा। उसने प्रेमिका से कई वादे किए, तब वो नीचे उतरी। आगे पढ़िए...पाकिस्तानी शख्स के प्यार में डूबी महिला, 3 बच्चों को छोड़कर ऐसी भागी कि आज तक नहीं लौटी

26

होशियारपुर, पंजाब. 2018 में यह महिला बैसाखी पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित पंजा साहिब और गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा निकली थी। वो 1800 लोगों के जत्थे में शामिल थी। लेकिन पूरा जत्था लौट आया, लेकिन वो नहीं लौटी। इस महिला का नाम है किरणबाला। इसने पाकिस्तान में जाकर अपना धर्म बदल लिया था। अब इसे आमना बीवी के नाम से जाना जाता है। वहां उसने लाहौर के रहने वाले मोहम्मद अजीज से निकाह कर लिया था। यहां होशियारपुर के गढ़शंकर शहर में उसके बच्चे रहते हैं। पढ़िए अजब प्रेम कहानी...
 

36

किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने बताया कि जब से उसकी बहू पाकिस्तान गई है, उसके बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां अब कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में उनके परिवार का गुजर-बसर मुश्किल से हो पा रहा है। आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...

46

33 साल की किरणबाला ने गढ़शंकर के रहने वाले नरिंदर से शादी की थी। तब उसकी उम्र करीब 18 साल थी। नरिंदर की वर्ष, 2013 में मौत हो गई थी।  आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...

56

बताते हैं कि किरणबाला ने कथिततौर पर एक आवेदन लिखा था। यह आवेदन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग को सौंपा था। इसमें किरण बाला ने स्वीकार किया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है। हालांकि उसके ससुर इसे षड्यंत्र बताते आ रहे हैं। उनका यह कहना है कि उनकी बहू का वहां जबर्दस्ती निकाह कराया गया। आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...

66

इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। किरणबाला के ससुर आशंका जताते रहे हैं कि उनकी बहू के साथ जरूर गलत हुआ है। यह बात सामने आई थी कि 16 अप्रैल, 2018 को लाहौर के जामिया नसीमिया शिक्षण संस्थान में किरणबाला ने मोहम्मद अजीज से निकाह कर लिया है। इधर, उसके ससुर ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। वे लगातार भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाते आ रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos