नरिंदर कौर भराज पंजाब की सबसे युवा और कम उम्र (28 साल) की विधायक हैं। उन्होंने संगरूर सीट से 38 हजार से अधिक वोटों से अपने निकट प्रतिद्धंद्वी विजय इंदर सिंगला को हराया है। विजय इंदर कांग्रेस की पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे, इसके बावजदू नरिंदर कौर ने उन्हें करारी हार दी।