मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें

अमृतसर, पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर्स और पंजाब पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो गई। इस केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास चलाए एनकाउंटर में दोनों आरोपियों को मार गिराया गया है। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। हत्यारों को खत्म करने के लिए 5 घंटे तक गांव में गोलीबारी चलती रहीं। देखिए एनकाउंटर के दौरान मौके की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2022 11:48 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 07:51 PM IST

16
मूसेवाला के शूटर पुरानी हवेली में छिपे: तड़ातड़ गोलियों से सहमा अटारी गांव, देखिए एनकाउंटर के मौके की तस्वीरें

पाकिस्तान की सीमा से सटी अटारी बॉर्डर के नजदीक बसे चिचा भनका गांव में में जिस तरह से गोलीबारी हुई उससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि शूयर इसी हवेली में छिपे थे। पुलिस ने दो शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने मार गिराया है।  जबकि कहा जा रहा था कि वहां पर अभी भी कई बदमाश छिपे हुए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है।

26

मामले की जानकारी देते हुए अटारी एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया था   यह दहशतगर्द हैं या फिर गैंगस्टर, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन सभी के पाकिस्तान भागने का शक था और इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। पुलिस को इनकी सूचना मिली और इनको ढेर करने का प्लान बनाया था।  

36

बता दें कि कई घंटों से जारी मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। दो स्थानीय लोगों के घायल होने की  खबर सामने आई है। वहीं एक रिपोर्टिंग के दौरान एक पत्रकार भी घायल हुआ है।
 

46

एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के मुताबिक, मारे गए दोनों शूटर जग्गू भगनपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं। मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। दोनों पुलिस को पिछले कई दिन से चकमा दे रहे थे।

56

पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी की मूसेवाला की हत्या करने वाले जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा हत्या के बाद पंजाब में ही घूम रहे हैं।  दोनों पिछले महीने तक तरनतारन के एक गांव में छिपे थे। दोनों को गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छिपा रखा था। 
 

66

बता दें कि शार्प शूटर मन्नू कुस्सा ,लॉरेंस और साथी जो कनाडा में बैठा हुआ उसके कारीबी है।  29 मई को मूसेवाला को मानसा के जवाहरके गांव में AK47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos