सिद्धू ने एक साल बद ट्विटर पर तोड़ी थी चुप्पी
बता दें कि जिस दिन किसान बिल लोकसभा से पास हुआ था उस दिन सिद्धू ने ट्विटर पर केंद्र सरकार और बिल पर सवाल उठाए थे। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक साल बाद चुप्पी तोड़ते हुए शहराना अंदाज मं लिखा था, "सरकारें तमाम उम्र यही भूल करती रही, धूल उनके चेहरे पर थी, आईना साफ करती रही."