एक गलती और मौत..भारत की खतरनाक सड़कें, जहां ड्राइविंग के वक्त कांप जाती है रूह..हलक में रहती है सांस

मनाली. हिमाचल के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग अटल सुरंग (Atal Tunnel) बनकर तैयार हो गई।  शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस मौके पर हम बताने जा रहे हैं हिमाचल और देश की उन खतरनाक सड़कों के बारे में जहां ड्राइविंग के वक्त ड्राइवर्स की जान हलक में अटकी रहती है। वहीं सवारी की तो रूह कांप जाती है। इतना ही नहीं अगर जरा सी चूक हुई तो मौत तक हो जाती है। आइए जानते हैं भारत की इन खतरनाक सड़कों के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2020 2:19 PM IST / Updated: Oct 02 2020, 07:51 PM IST

19
एक गलती और मौत..भारत की खतरनाक सड़कें, जहां ड्राइविंग के वक्त कांप जाती है रूह..हलक में रहती है सांस

पहाड़ों की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है। इसलिए तो देश ही नहीं पूरी दुनिया को लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। लेकिन यहां कई ऐसी खतरनाक सड़के हैं जहां एक छोटी सी गलती से जान जा सकती है। ऐसी ही एक सड़क है  किन्नौर जिले में, जिसे चट्टान को काटकर रोड बनाया गया है। यहां आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं।
 

29

यह सड़क भी हिमाचल प्रदेश के केलॉन्ग से किश्तवाड़ के बीच पड़ती है। जहां गाड़ी चलाने में अच्छे-अच्छे ड्राइवर्स के भी पसीने छूटने लगते हैं। केलॉन्ग किश्तवार रोड दुनिया के सबसे ज्यादा खूबसूरत और खतरनाक रास्तों में एक है।
 

39

इस सड़क का नाम है जोजी ला, जो सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। लेह से श्रीनगर जाते समय 11000 फीट ऊंचाई पर बना ये पथ किसी की भी जान ले सकता है। बता दें कि जब यहां पर बर्फ पड़ती है तो ये रास्ता और भी अधिक खतरनाक हो जाता है।

49

यह खतरनाक सड़क सिक्किम में मौजूद है। जो देखने में काफी काफी घुमावदार है,  इसे इसी वजह से काफी खतरनाक कहा जाता है। यह सड़क समुद्र तल से 11,200 फिट की ऊंचाई से होकर गुजरती है। इस रोड पर चलते हुए आपको बेहद ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। 

59


इस सड़क का नाम माथेरान-नेरल रोड है जो माथेरान और नेरल को जोड़ती है। सर्पीले आकार की इस सड़क पर ड्राइव करते वक्त ड्राइवर की रूह कांप जाती है। यह सड़क इतनी संकरी है की आप गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ा सकते। यहां जरा सी लापरवाही की तो मौत तक हो सकती है।
 

69

 तमिलनाडु के नमक्कल जिले में कोली हिल्स एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। जहां पर जाते वक्त यह खतरनाक सड़क पड़ती है। यह रास्ता कितना भयानक है इसको आपक तस्वीर में देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं। इसको लोग मौत का पहाड़ भी बोलते हैं।

79


खारडुंग ला सड़क कई जगह पर काफी संकरी है। एक मामूली गलती से भी यहां सफर करने वाले के साथ बड़ा हादसा हो सकता है।

89

लेह-मनाली हाईवे: यह रास्ता हिमाचल में पड़ता है, यहां की ऊंचाई 13000 फीट से ज्यादा है, जोकि सबसे खतरनाक हाईवे में से एक है। पहाड़ों पर बना यह हाईवे टू-वे है, जहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।
 

99

रोहतांग दर्रा हाइवे: यह इलाका जितना अपनी खुबसूरती के लिए जाना जाता है उतना ही खतरनाक भी है। एक और बर्फ के पहाड़ और दूसरी और कीचड़ से भरे पहाड़ी घुमावदार रास्ते और खाई बनी हुई हैं। ये दर्रा समुद्री तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं। पूरी साल यहां पर बर्फ की चादर बिछी रहती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos