अपने घर में बुजुर्ग को जानवर की तरह जंजीरों से बांध रखा, जल्मों की कहानी सुन लोगों की आंखें भर आईं

Published : Sep 10, 2020, 11:17 AM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 11:19 AM IST

पठानकोट. पंजाब में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जिससे इंसानियत तार-तार हो गई। जिस किसी ने इसको देखा और सुना उसकी आंखें भर आईं। दरअसल, यहां एक 65 साल के बुजु़र्ग को जनवरों के तबेले में पशुओं की तरह जंजीरों से 5 दिनों तक बांधकर रखा था। ऐसा करने वाला कोई नहीं बल्कि उसका अपना भतीजा था, जिसने चाचा को ऐसी खौफनाक सजा दी।

PREV
16
अपने  घर में बुजुर्ग को जानवर की तरह जंजीरों से बांध रखा, जल्मों की कहानी सुन लोगों की आंखें भर आईं


पीड़ित व्यक्ति का नाम जोगेंद्र पाल है, जिसको उसके अपने भतीजे रिंकू ने जंजीरों से बांधकर रखा हुआ था। इतना ही नहीं आरोपी बुजुर्ग के साथ मारपीट करता और खाना-पीने के लिए तरसाता था। किसी तरह बुजुर्ग यह बात अपने गांववालों तक पहुंचाई, तब जाकर गांव के सरपंच प्रवीण कुमार की मदद से उसको जंजीरों से मुक्त तो करवा गया।

26

 जब बुजुर्ग ने अपनी दर्दभरी कहानी गांव के सरपंच और गांववालों को बताई तो सब हैरत में पड़ गए। ग्रामीणों ने इस मामले की लिखित शिकायत ह्यूमन राइट के सामने दी और बुजुर्ग को न्याय दिलाने की मांग की।

36


मामला सामने आने के बाद ह्यूमन राइट के प्रधान राजा जुल्का ने भी बुजुर्ग को न्याय दिलाने और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।साथ ही आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेंगे।

46


आरोपी भतीजे ने चाचा पर इतनी बर्बरता के साथ मारपीट भी की जिसके जख्मों के निशान बुजुर्ग के शरीर पर साफ देखे जा सकते हैं।
 

56

घटना के बाद से आरोपी भतीजा घर से फरार हो गया  है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि आरोपी ने किस वजह से बुजुर्ग इस तरह बांधकर रखा था।

66

मानवत का शर्मसार कर देने वाला यह सीन देखकर साल 1958 में बनी एक फिल्म नास्तिक का एक फेमस गाना ''देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान'' की याद आती है।


 

Recommended Stories