डेढ़ साल बाद सिद्धू से मिलने घर पहुंचे कपिल शर्मा, देखते ही गुरू गले लगे..मुलाकात की वजह भी आई सामने

Published : Nov 11, 2020, 05:51 PM ISTUpdated : Nov 11, 2020, 05:59 PM IST

अमृतसर (पंजाब). कॉमेडियन कपिल शर्मा करीब डेढ़ साल बाद अपने लोकप्रिय शो- 'द कपिल शर्मा' के जज रहे नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने के लिए उनके घर अमृतसर पहुंचे। जैसे सिद्धू ने कपिल को देखा तो उन्होंने गले लगाकर वेलकम किया। दोनों के बीच काफी देर तक लंबी बातचीत भी हुई। इसके बाद कपिल और सिद्धू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डिनर भी किया। इस दौरान दोनें के बीच काफी हंसी-मजाक भी हुई, तस्वीरों में वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।  

PREV
16
डेढ़ साल बाद सिद्धू से मिलने घर पहुंचे कपिल शर्मा, देखते ही गुरू गले लगे..मुलाकात की वजह भी आई सामने

दोनों की इस मुलाकात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ सकते हैं। इस मुलाकात के बाद कपिल शर्मा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सिद्धू पाजी बहुत जल्द हमें हंसाते नजर आएंगे। क्योंकि शो में उनकी कमी सबको खल रही है। दोनों के बीच सिद्धू की शो में वापसी को लेकर भी चर्चा हुई है।

26


बता दें कि शादी के बाद कपिल शर्मा अपने पॉपुलर शो से वक्त निकालकर पंजाब गए हैं। जहां वह सिद्धू से मिलने के बाद  अपनी बहन पूजा देवगन से मिलने उनकी ससुराल पहुंचे। बता दें कि उनकी बहन और सिद्धू के घर पास में ही हैं। 

36


बता दें कि कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू की दोस्ती काफी गहरी है। अक्सर दोनों एक-दूसरे की चर्चा करते नजर आते हैं। अब उम्मीद जगी है कि सिद्धू एक बार फिर कपिल के साथ एक मंच पर यानि  'द कपिल शर्मा' में जज की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

46


हलांकि कपिल शर्मा सबसे पहले अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे। इसके बाद वह किसी से मिले। बताया जा रहा है कि वह निजी काम से  चंडीगढ़ आए थे। काम निपटाने के बाद वह सीधे अमृतसर पहुंचे।
 

56


नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल द कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया गया था। क्योंकि उन्होंने  14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ हमले को लेकर पाकिस्तान के फेबर में विवादित बयान दिया था। जिसके बाद वह शो से बाहर हो गए थे। 

66

 करीब दो साल पहले सिद्धू जब मंत्री थे तो उस समय कपिल रोपड़ के पतियाला गांव में शूटिंग के सिलसिले में आए थे। जब दोनों की पंजाब में मुलाकात हुई थी। कपिल ने इस मुलाकात  के दौरान अमृतसर में कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला से मुलाकात की।

Recommended Stories