अमृतसर : आज का दिन इतिहास के पन्नो का सबसे काला दिन है। आज ही के दिन 103 साल पहले जलियांवाला बाग नरसंहार (Jallianwala Bagh Massacre) हुआ था। उस वक्त धरती खून से लाल हो गई थी और जख्म हर दिल पर गहरे निशान छोड़ गए थे। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुए इस दर्दनाक मंजर को अंजाम देने वाले जनरल डायर के अंत की कहानी लिखी वीर उधम सिंह (Udham Singh) ने जिन्होंने 21 साल बाद लंदन में हजारों मौतों का बदला लिया। 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी के काक्सटन हाल में चल रही बैठक के दौरान उधम सिंह ने जनरल डायर को गोली मार दी थी। तस्वीरों में देखिए शहीद उधम सिंह का पुश्तैनी घर और जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से..