इस दौरान जब लाभ सिंह से उनके इस अनुभव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या हुआ अगर मैं एक विधायक हूं। जब मैं छोटा था तब मेरी मां की कमाई परिवार के लिए आय का एक बड़ा स्रोत थी। उसकी जो भी कमाई थी, उससे ही घर चला है। अब, मेरी मां पर उतनी आर्थिक जिम्मेदारियां नहीं हैं क्योंकि मुझे विधायक का वेतन मिलेगा और मेरी पत्नी कपड़े सिलकर कमाती है।