दरअसल, राजनीति में शामिल होने से पहले भगमंत मान एक सफल कॉमेडियन थे। वह लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाते थे। शहर में शो से लेकर नेशनल टीवी पर वह कॉमेडी करते दिखाई देते थे। कहने को तो उनके पिता एक सरकारी टीचर थे, लेकिन मान ने देश-विदेश में अपनी जो पहचान बनाई वह किसी से छुपी नहीं है। अब वह पंजाब के लोगों की आवाज राजनीति के जरिए बुलंद कर रहे हैं।