अमृतसर (पंजाब). केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिलों के विरोध में आज से तीन दिनों के लिए किसानों ने पंजाब को तीन दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वह इन विधेयकों को किसी भी सूरत में नहीं मानेंगे। वह सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड सड़कों पर उतर आए हैं। इस संघर्ष में पुरुष किसान ही नहीं बल्कि उनके साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर धरने पर बैठी हुई हैं। किसी के थाली में रोटी रखी हुई है तो कोई अखबार के टुकड़ों में पीले मीठे चावल लेकर रेलवे ट्रेक पर बैठ खा रहा है। लेकिन उनका हौसला कम नहीं है, वह एक सुर में कह रहे हैं कि चाहे जान चली जाए लेकिन इन बिलों को वापस कराकर रहेंगे।