जालंधर. (पंजाब). कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सबके मन में यही सवाल था कि आखिर कौन पंजाब का मुख्यमंत्री होगा। दो बार की विधायक दल की बैठक के बाद भी फैसला नहीं हो सका। आखिरकार दिल्ली में बैठे पार्टी आलाकमान ने बैठकों और मंथनों के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी है। वह अब पंजाब के नए मख्यमंत्री होंगे।